– सोनेला व मगरीवाड़ा के बीच हादसा, शादी समारोह से लौट रहे थे घर, ट्रक चालक मौके से फरार
मंडार. सोनेला व मगरीवाड़ा के बीच सोमवार को ट्रक की टक्कर से टै्रक्टर में सवार एक बच्चे सहित एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई व छह अन्य घायल हो गए।
थाना प्रभारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि पीथापुरा निवासी लक्ष्मी पत्नी गोकलाराम रेबारी, हकमाराम पुत्र गोकलाराम, पारू पुत्री गोकलाराम, गोकला पुत्र कालाराम, वीमा पुत्री गोकलाराम व उत्तम लाल पुत्र खेताराम, वर्षा पुत्री खेताराम, अत्री पुत्री खेताराम निवासी बड़ेची पादर मगरीवाड़ा में एक शादी समारोह से ट्रैक्टर में घर लौट रहे थे। सोनेला व मगरीवाड़ा के बीच सड़क किनारे ट्रक खड़ा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बालक उत्तम लाल पुत्र खेताराम की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए।
Source: Sirohi News