सिरोही. जिले में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया। एक साथ 49 कोरोना मरीज मिलने से सनसनी फैल गई। कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब जिला मुख्यालय पर बढऩे लगा है।
सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को सिरोही शहर में मिले 19 मरीजों में से 17 बैंक के कर्मचारी हैं। कृष्णगंज में एक, शिवगंज तीन, पिण्डवाड़ा सात, आबूरोड आठ व रेवदर ब्लॉक में 11 कोरोना मरीज मिले हंै। ऐसे में अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1548 हो गई है। वर्तमान में 258 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 1271 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। इनमें गुरुवार को 39 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
माउंट में पांच लोग संक्रमित
माउंट आबू. यहां गुरुवार को पांच लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. तनवीर हुसैन के अनुसार माउंट आबू में सीआरपीएफ में दो, देलवाड़ा बापू बस्ती में दो समेत पांच लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में भेज दिया है।
जिले की फैक्ट फाइल
– अब तक सैम्पल भेजे 41914
– नेगेटिव रिपोर्ट आई 39625
– पॉजिटिव रिपोर्ट आई 1548
– मौत 19
– गुरुवार को सैम्पल भेजे 246
– प्रक्रिया में जांच 216
– एक्टिव केस 258
– अस्पताल से छुट्टी 1271
Source: Sirohi News