इको क्लब डोडुआ : जैव विविधता पर गतिविधियों का आयोजन

सिरोही. केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जैव विविधता दिवस पर इको क्लब डोडुआ की ओर से पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोनू मिस्त्री के निर्देशन में गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कोविड 19 के तहत कफ्र्यू होने से घर में विद्यार्थियों ने जैव विविधता संबंधी पोस्टर बनाए, नारा लेखन, अनुपयोगी सामग्री से घौंसला निर्माण, परिंडे लगाने और ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहभागिता की। श्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
अर्थियन अवॉर्ड विजेता ईको क्लब प्रभारी सरूपाराम माली ने बताया कि इस वर्ष ईको क्लब डोडुआ की ओर से मुख्य थीम हमारे समाधान प्रकृति में हैं के तहत कार्य किया जा रहा है। इसमें जैव विविधता से संबंधित परंपराओं, कहावतों, मुहावरों, लोकोक्तियों, पौराणिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों का संकलन कर निहित वैज्ञानिक और तार्किक आधारों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यालय एवं घरों में नीम के पौधों के साथ गिलोय लगाने का कार्य भी जारी है।



Source: Sirohi News