सिरोही. कोरोना वायरस से बचने के लिए जिले की हर ग्राम पंचायत अपने स्तर पर काम कर रही हैं। हर कर्मचारी महामारी से बचाव के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। शिवगंज तहसील की अन्दौर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार मीणा ने बताया कि प्रवासियों पर निगरानी कमेटी की ओर से नजर रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत में अब तक करीब 550 प्रवासी आए हैं। कर्मचारियों की ओर से घर-घर जाकर सर्वे कर जानकारी ली जा रही है।
मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत में कंट्रोल रूप 24 घंटे खुलाता है। तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पंचायत में दो बार दवा स्प्रे किया गया।
उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्य स्थल पर सामाजिक दूरी, मास्क बांध कर कार्य करने के निर्देश दिए गए है। हाथ धोनेे के लिए साबुन भी रखे गए हैं। पटवारी भूराराम, निगरानी कमेटी के सदस्य मूलसिंह देवड़ा, मोहनलाल, पंचायत सहायक योगेन्द्रसिंह, लक्ष्मण, एनएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि कर्मचारी सहयोग कर रहे हंै।
Source: Sirohi News