सिरोही जिले के सरुपगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले शिवरात्रि के मेले में एक कांस्टेबल की चाकू से हमला कर हत्या करने के बाद अब लूट के आरोपी इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश के परिजनों व ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। एक साल पहले हुई लूट के मामले में फरार इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक से आरोपी के परिजनों व ग्रामीणों ने पथराव कर आरोपी को छुडाने का प्रयास किया।
अचानक किए गए पथराव व हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए घायल हालत में भी लूट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने बताया कि एक साल पहले देर रात्रि करीब 2.50 बजे हिम्मतराम, उसकी पत्नी गुडिया कुमारी व भावना कुमारी अपने गांव से लौटाणा मेले में मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान मेले में बदमाश व्यक्तियों ने हिम्मतराम पर हमला कर बेटे का मोबाइल, पर्स में रखे 7 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज, गुडिया का चांदी का कन्दौरा आदि लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की ओर से वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया व वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा भंवरलाल चौधरी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कमलसिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर बदमाशों को नामजद किया।
पुलिस को मुखबीर से वांछित आरोपी शंकर के घर पर आने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वाहन को मुलजिम के घर से एक किलोमीटर दूर छोडकर पैदल ही उसके घर के पास पहुंच चारों तरफ से घेरकर दबिश दी तो आरोपी पहाडियों की तरफ भागने लगा। जिसे टीम ने पीछा कर पहाडियों से दस्तयाब किया।
पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल, शांतिभंग में 8 जने गिरफ्तार
इधर, आरोपी पक्ष की ओर से की गई पत्थर बाजी से पुलिस जाब्ते में से हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह व कांस्टेबल बाबुलाल के चोटें आई है। मौके पर शांति व्यवस्था भंग कर रहे लोगों में से एक महिला सहित 8 व्यक्तियों को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस पर पथराव कर आरोपी को छुडाने का प्रयास करने के मामले में रोहिडा थाने में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शंकरलाल पुत्र मनराराम उर्फ काकु गमेती शातिर बदमाश है।
आरोपी रोहिडा व स्वरूपगंज में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
Source: Sirohi News