नाबालिग किशोरी को दो दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला, फरार आरोपी गिरफ्तार

सिरोही जिले के कोजरा में नाबालिग किशोरी को दो दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप करने के मामले में फरार आरोपी धीरज प्रजापत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया। किशोरी ने दो जनों के खिलाफ दो दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जिसमें आरोपी धीरज प्रजापत पिछले करीब एक माह से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों व समाज के लोग काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन देकर दबाव बना रहे थे।

हाल ही दो दिन पहले भी समाज के लोगों व ग्रामीणों ने पिण्डवाड़ा में रैली निकालकर थाने का घेराव व धरना-प्रदर्शन किया था। इस पर पुलिस अधिकारियों ने एक सप्ताह में आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने इससे पहले ही महज 36 घंटे में ही आरोपी को पकड़ लिया।

डीएसपी कर रहे मामले की जांच
एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि बालिका के परिजनाें ने दो आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसमें उक्त आरोपी धीरज प्रजापत फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच डीएसपी पिण्डवाड़ा जेठूसिंह करनोत कर रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक करनोत ने थानाधिकारी हमीर सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कसनाराम प्रजापत, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, लोकेश मीना व अभय गुर्जर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाकर फरार आरोपी की तलाश में भेजी। टीमों ने तलाश करते हुए आरोपी को ढूंढ निकाला। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया।

यह था मामला
नाबालिग किशोरी घर के पास पानी भरने गई थी। वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे तलाश किया। बाद में दो दिन बाद किशोरी बदहवास हालत में मिली। पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने पास ही दुकान मालिक और दुकान में काम करने वाले के खिलाफ बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।



Source: Sirohi News