सिरोही के पुलिस थाना पालडी एम अंतर्गत फोर लेन हाइवे 62 पर एक होटल के पास कट पर शिवगंज से सिरोही की तरफ जा रहे टैंकर की सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रक से भिडंत हो गई, जिसमें चालक और खलासी घायल हो गए। हादसे में टैंकर फूट गया, जिससे उसमें भारा खाद्य तेल सोयाबीन सड़क पर फैल गया।
गलत दिशा में रहा था ट्रक
पुलिस थानाधिकारी प्रभुराम चौहान ने बताया कि शिवगंज से सिरोही की तरफ जा रहे टैंकर की सामने से गलत दिशा में आ रहे से ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें टैंकर चालक पवन कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी जिंजरोली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश और खलासी अली हसन पुत्र प्रहलाद मुसलमान पहलवान निवासी जिंजरोली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Roadways : अब रोडवेज बसों में सुनने को नहीं मिलेंगे गाने, मोबाइल पर भी बैन, आया ऐसा बड़ा आदेश
बाल-बाल बचे चालक
हादसे की सूचना पर मुख्य आरक्षी किशन लाल ने मय जाब्ता मौके पर जाकर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को शिवगंज चिकित्सालय पहुंचाया। टैंकर व ट्रक भिड़ंत में टैंकर फूट गया, जिससे उसमें भारा खाद्य तेल सोयाबीन सड़क पर बहकर फैल गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात बहाल करवाया। ट्रक चालक रामलाल पुत्र असलाराम जाट निवासी भीमजी बायतु जिला बाड़मेर बाल बाल बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सत्ता बदलने के बाद अब होगा ये बदलाव, प्रदेश के हर गांव के लिए खास है खबर
Source: Sirohi News