सिरोही. श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्री रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का महौल रहा। देवनगरी सिरोही में लोगों में दिवाली से भी अधिक उत्साह नजर आया। शहरों से लेकर गांवों तक मंदिरों व कई सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव किया गया। लाखों लोग इस ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बने। इसके बाद रात को जमकर आतिशबाजी की। जिससे आसमान जगमग नजर आया।
जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलला की पूजा अर्चना शुरू की तो सामूहिक रूप से लाइव कार्यक्रम देख रहे भक्तों के श्रीराम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठे। रामलला के स्वागत में सुबह से ही हर कोई आतुर था। कहीं सुबह प्रभातफेरी निकाली गई तो कहीं रामदरबार की भव्य शोभायात्राएं निकाली गई। जिले के सभी मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की गूंज रही। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिलेभर में दिनभर विभिन्न अनुष्ठान हुए। मंदिरों व घरों को रंग बिरंगी रोशनी, रंगोलियों व फूलों से सजाया गया, स्वागत द्वार लगाए गए। श्रद्धालुओं ने घरों व मंदिराें में दीप जलाए। कई जगह भजन संध्याएं हुई तो कहीं सुंदरकांड के पाठ व यज्ञ के आयोजन हुए।
प्रतिष्ठा को लेकर सुबह भी मंदिरों की सजावट कर रंगोली बनाई गई। शहर से लेकर गांव तक हर मंदिर व घर रंग बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजकर भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए तैयार था। शहर व गांव के प्रमुख मार्गों, बाजारों, मंदिरों पर फहराए गए केसरिया ध्वज व भगवान श्रीराम की ध्वज पताकाओं से समूची देवनगरी राममय नजर आई। प्रतिष्ठा के बाद भगवान के भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। कई जगह महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
एलईडी पर लाइव देख प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बने
भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जिले के अधिकांश मंदिरों में एलईडी लगाकर लाइव किया गया। जिससे हजारों भक्त सामूहिक रूप से लाइव प्रसारण देखकर प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बने। जिलेभर के कई मंदिरों में दिनभर भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी हुए। राम भक्तों में उल्लास व उत्साह इतना था कि सड़क से लेकर मंदिरों तक जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे थे।
स्वामिनारायण मंदिर में जलाए 5100 दीये, जगमगाया मंदिर
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सुबह व संध्या पर मंदिरों व घरों में दीये जलाकर खुशी मनाई। सिरोही के स्वामिनारायण मंदिर में 5100 दीये जलाकर मंदिर को रोशन किया गया। मंदिर के स्वयंसेवक हीराभाई माली ने बताया कि राजेन्द्र, बाबू माली, जीतू प्रजापत, रेाहित, मांगीलाल व भरत सहित अन्य भक्तों ने करीब दो से ढाई घंटे में दीये जलाए। महिला मंडली की ओर से यहां रंगोली सजाई।
मंदिर में पूर्व संध्या पर भी 5100 दीये जलाए गए थे। मंदिर के हॉल में सैकड़ों भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एलईडी पर लाइव देखा। इसके बाद यहां प्रसादी वितरित की गई। कई जगह शाम को लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
जिला मुख्यालय पर करवाया निशुल्क नाश्ता
जिला मुख्यालय सिरोही में रामभक्तों की ओर से निशुल्क नाश्ता स्टॉल लगाकर लोगों को खिलाया गया। ऐसे में निशुल्क नाश्ता स्टॉल पर दिनभर लोगों की भीड़ देखने को मिली। पैलेस रोड व बस स्टैण्ड के पास रामभक्तों ने निशुल्क नाश्ता स्टॉल लगाई थी।
नागेश्वर महादेव मंदिर में देखा लाइव प्रसारण
सिरोही. श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण शहर के अधिकांश मंदिरों में शहरवासियों ने मिलकर देखा। उसी कडी में हाउसिंग बोर्ड के नागेश्वर महादेव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने देखा। आयोजन समिति के ओंकारसिंह उदावत व शैलेन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।
Source: Sirohi News