माउंट आबू में 45 एमएम बारिश, सर्दी के तेवर हुए तीखे, छायी रही धुंध

पर्यटन स्थल माउंट आबू में झमाझम बारिश होने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए। तेज सर्दी के चलते सोमवार को लोगों की दिनचर्या बदली नजर आई। तापमान में भारी गिरावट होने से दिन में भी ठंड का खासा असर रहा।

यहां कभी हल्की तो कभी तेज बारिश जारी रही। बीते 24 घंटे में सोमवार सुबह 8 बजे तक 45 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिन में रूक-रूककर कभी बूंदाबांदी, कभी हल्की व कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा। न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 18 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के चलते सडक़ों पर बहते पानी के बीच राहगीरों व सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दिन में भी छायी रही धुंध

बारिश के चलते माउंट की वादियों में सोमवार को दिन में भी धुंध छाई रही, जिससे वाहनचालकों को लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़े। दिन में धुंध का आवागमन बना रहा।
देश विदेश से आए कई सैलानियों ने जहां माउंट आबू की ठंडक का लुत्फ उठाते हुए पर्यटन यात्रा के हसीन पलों को कैमरे में कैद किया। वहीं कई लोगों को अचानक बदल रहे मौसमी मिजाज के चलते सर्दी, बुखार, जुकाम, खांसी आदि व्याधियों से भी परेशान होते देखा गया। दिन में सर्दी का असर रहने से लोगों ने ठंड से बचने की जुगत में चाय की थडिय़ों पर अदरक की चाय का स्वाद लेते हुए भारी भरकम ऊनी लबादों का भी सहारा लिया।

विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग रहे परेशान

क्षेत्र में तेज हवा, बादलों की गर्जना, आसमान में कडकड़़ाती बिजली के बीच हुई बारिश के चलते अनादरा माउंट आबू मार्ग स्थित आमपाणी के मोड़ पर प्याऊ के समीप विद्युत लाइन के पोल पर बिजली गिरने से ***** के फटने से रविवार शाम करीब छह बजे बिजली ठप हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जेईएन सौम्या चौधरी के अनुसार विद्युत महकमे की आधा दर्जन टीमें रात भर जुटी रही। कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को करीब दो बजे बिजली सुचारू की जा सकी।

नेटवर्क गायब, मोबाइल बने खिलौना

तेज बारिश व हवा के चलते मोबाइल नेटवर्क भी गायब रहा, जिससे लोग अपने परिजनों व जानकारों से संपर्क नहीं कर पाए। देश -विदेश से आए सैलानियों को परेशान होते देखा गया। विभिन्न कंपनियों का नेटवर्क सिग्नल सुचारू रूप से कार्य नहीं करने पर बात होते होते बीच में ही फोन कट होता रहा।



Source: Sirohi News