आबूरोड। सदर पुलिस ने दो माह पूर्व झाबुआ नदी में एक महिला का शव मिलने के मामले में मृतका की बहू को अपनी ही सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 26 सितंबर को थाना क्षेत्र के झाबुआ नदी में चोरवाव निवासी अमरी देवी पत्नी हिमाराम गरासिया का शव मिला था।
मृतका के भाई भुराराम ने रिपोर्ट देकर मर्ग दर्ज करवाया था। मामले की जांच के दौरान मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। इसके बाद मृतका की चचेरी बहन धरमी देवी ने 19 नवम्बर को पुलिस को बताया कि उसकी बहन अमरी देवी की मौत के मामले में उसे उसकी बहू पर शक है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की गई।
थानाधिकारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल सागर, दिनेश कुमार, महिला कांस्टेबल सुंदर की टीम ने जांच के बाद आरोपी चोरवाव निवासी मंजु बेन पत्नी वागाराम पुत्री बाबुभाई गरासिया को दस्तयाब कर वारदात के सम्बंध में पूछताछ करने पर मंजू बेन ने वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मृतका अमरी देवी व आरोपी मंजू बेन आपस में सास-बहू लगती है व दोनों के आपस में घरेलू बात को लेकर कहासुनी होने पर पुत्रवधु मंजू बेन ने अपनी सास की हत्या कर दी। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : पति ने की हथौड़ा मारकर पत्नी और 2 बेटियों की निर्मम हत्या, घर से बदबू आने पर वारदात का पता चला
प्रेमी को पाने लिए टावर पर चढ़ गई शादीशुदा प्रेमिका, गांव वाले रह गए हक्के-बक्के
Source: Sirohi News