राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चहुंओर उल्लास छाया हुआ है। मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है। खासतौर पर चुनाव आयोग की नजर युवा मतदाताओं पर है। वहीं प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस भी खासतौर पर युवा वोट बैंक पर नजरें गड़ाए हैं।
सिरोही जिले की बात करें तो इस बार तीनों विधानसभा सीटों सिरोही, रेवदर व पिण्डवाड़ा आबू में इस बार युवा वोटर्स निर्णायक की भूमिका में होंगे। जिले की तीनो सीटों पर युवा वोटर्स का आंकड़ा देखें तो इस बार 18 से 29 आयु वर्ग के 29 फीसदी से अधिक युवा वोटर्स है। जो कि प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला करेंगे। इस बार जिस तरह से प्रदेश के यूथ में चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि कई सीटों पर युवा वोटर किसी भी दल की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। ऐसे में दोनों दलों के प्रत्याशियों की भी यूथ पर विशेष नजर है।
—————-
जिले में 2.37 लाख युवा वोटर, जिनमें 37 हजार 374 युवा पहली बार देंगे वोट
निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिरोही जिले में 18 से 29 साल की उम्र के 2.37 लाख यानी 29.06 प्रतिशत युवा मतदाता है। इनमें पिछले पांच साल में 37 हजार 374 युवा मतदाता बढ़े हैं और वे पहली बार वोट देंगे।
जिले की तीनों सीटों सिरोही, रेवदर व पिण्डवाड़ा आबू में कुल 8 लाख 16 हजार 253 मतदाता है। जिनमें 2 लाख 37 हजार 206 युवा मतदाता (18 से 29 साल की उम्र के) है। जिनमें 1 लाख 31 हजार 208 पुरुष और 1 लाख 5 हजार 997 महिला मतदाता शामिल है।
इनमें भी 37 हजार 374 युवा नए जुड़े हैं, जो पहली बार अपना वोट देंगे। जिसमें 21 हजार 908 पुरुष और 15 हजार 466 महिला मतदाता शामिल है। ये युवा वोटर्स ही प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला करेंगे। इसको लेकर प्रत्याशियों की इन पर निगाहें टिकी है।
युवाओं में दिख रहा उत्साह
इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग का भी युवाओं पर फोकस है। इसको लेकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निरंतर युवाओं को जागरुक किया जा रहा है।
राजस्थान पत्रिका की ओर से भी मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जागो जनमत अभियान के तहत निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी का नजीजा है कि युवाओं में जागरुकता आई है।
इसके अलावा निर्वाचन विभाग ने इस बार कई तरह के ऑनलाइन एप भी संचालित किए हैं, जो युवाओं का आकर्षण का केन्द्र बने है। ऐसे में इस बार युवा वोटर्स में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
——————
सिरोही में जीत के अंतर से ज्यादा बढ़े फस्र्ट टाइम वोटर,
बदल सकते हैं जीत-हार का गणित
जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 37 हजार 374 युवा मतदाता बढ़े हैं। जिनमें सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 14590 युवा मतदाता, रेवदर क्षेत्र में 11551 और पिण्डवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र में 11233 युवा मतदाता बढ़े हैं। जो पहली बार वोट देंगे। जिसमें सिरोही-शिवगंज सीट पर तो पिछली बार 2018 के चुनाव में प्रत्याशी की जीत के अंतर से भी ज्यादा फस्र्ट टाइम वोटर बढ़ गए। ऐसे में युवा वोटर जीत-हार का गणित बदल सकते हैं।
————–
विधानसभा सीट जहां बदल सकता है गणित
विधानसभा नए बढ़े 18 से 19 साल के वोटर पिछली बार जीत का अन्तर
सिरोही 14590 10253
रेवदर 11551 14604
पिण्डवाड़ा आबू 11233 26974
———————
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता
विधानसभा पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर कुल मतदाता
सिरोही 158107 146311 2 304420
रेवदर 149654 133888 9 283551
पिण्डवाड़ा आबू 117961 110320 1 228282
————————
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने युवा मतदाता 18 से 29 साल तक
विधानसभा कुल मतदाता युवा प्रतिशत
सिरोही 304420 86084 28.27
रेवदर 283551 81597 28.77
पिण्डवाड़ा-आबू 228282 69525 30.45
——————————
जिले में किस उम्र के कितने मतदाता
18 से 19 वर्ष के नए जुड़े 37374 युवा मतदाता
विधानसभा पुरुष महिला अन्य जेंडर कुल मतदाता
सिरोही 8294 6296 14590
रेवदर 7081 4470 11551
पिण्डवाड़ा आबू 6533 4700 11233
—————
20 से 29 आयु वर्ग के 1 लाख 99 हजार 832 मतदाता
सिरोही 38394 33100 – 71494
रेवदर 39273 30773 – 70046
पिण्डवाड़ा आबू 31633 26658 1 58292
—————-
फैक्ट फाइल
37374 वोटर्स है 3 सीटों पर जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच
199832 वोटर्स ऐसे जो 20 से 29 साल की आयु वर्ग के हैं
सिरोही सीट पर पिछली बार हार-जीत का अन्तर इतना कम कि उससे ज्यादा फस्र्ट टाइम वोटर्स बढ़े
Source: Sirohi News