कॉलेज के युवाओं में सेल्फी का क्रेज, बढ़ाएंगे मतदान प्रतिशत

सिरोही. विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मतदाता जागरूकता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली, मतदान करने का दिया संदेश

प्राचार्य प्रो. अजय शर्मा ने कॉलेज के मुख्य परिसर से रैली को रवाना किया। ईएलसी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रीना श्रीवास्तव, महाविद्यालय के ईएलसी समन्वयक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सोनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय परिहार, सहायक आचार्य सुनील कुमार मीणा एवं प्रदीप कुमार के निर्देशन में रैली पैलेस रोड, सरजावाव गेट, बस स्टैण्ड, जेल रोड़, अंहिसा सर्किल से पुन: महाविद्यालय पहुंची। यहां कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को चुनाव के दिन मतदान आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया गया।

ब्रांड एम्बेसडर बोले, मतदान जरूर करें

महाविद्यालय में ईएलसी की ब्रांड एम्बेसडर खुशबू वैष्णव एवं छात्र मनोहर कुमार प्रजापति ने भी युवा मतदाताओं को अत्यावश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया। साथ ही विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न नारों का उदघोष कर जन समुदाय को मतदान के दिन अधिकाधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

सेल्फी लेकर जताई खुशी, जागरूक का लिया संकल्प

विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक सेल्फी पाइन्ट का निर्माण किया। जिस पर संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने फोटो खींचकर आगामी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने एवं जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस सेल्फी पाइन्ट को बनाने में भाविका रावल, विशाखा रावल, निशा सुथार, हिमाद्री, पीयूष, कीर्तन सिंह परमार, तोषित रावल, चिकलिट रावल, भरत राज मीणा, विपुल पुरोहित आदि विद्यार्थियों की भूमिका रही। मतदाता शपथ हस्ताक्षर अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने हस्ताक्षर भी किए।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अजय शर्मा, प्रो. नवनीत कुमार वर्मा, प्रो. संध्या दुबे, प्रो. भगवानराम बिश्नोई, प्रो. रामनारायण शास्त्री एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।



Source: Sirohi News