सिरोही जिले की तीनों सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 33 नामांकन

सिरोही. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सिरोही जिले की तीनों विधानसभा सीटों सिरोही, रेवदर व पिण्डवाड़ा आबू में कुल 15 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से 8 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन, रेवदर विधानसभा सीट पर 4 प्रत्याशियों ने 4 नामांकन और पिण्डवाड़ा आबू विधानसभा सीट पर 3 प्रत्याशियों ने 3 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष दाखिल किए। नामांकन का अंतिम दिन होने से तीनों उपखण्ड कार्यालयों में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ नजर आई। कुछ प्रत्याशी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इधर, नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।

तीनों सीटों पर 33 नामांकन, सबसे अधिक सिरोही में 18
जिले की तीनों सीटों सिरोही, रेवदर व पिण्डवाड़ा आबू में नामांकन प्रकिया शुरू होने से लेकर अब तक कुल 27 प्रत्याशी 33 नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक नामांकन सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से किए गए है। सिरोही विधानसभा में कुल 14 प्रत्याशी 18 नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जबकि रेवदर में 6 प्रत्याशी 8 नामांकन और पिण्डवाड़ा आबू विधानसभा से 7 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन दाखिल किए हैं।

सिरोही से भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष हेमंत पुरोहित सहित 8 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

सिरोही। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से 8 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए। जिसमें भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त पुरोहित ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए विरोध दर्ज कराने के बाद सोमवार को नामांकन दाखिल कर मैदान में ताल ठोक दी है। सिन्धी धर्मशाला से समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे हेमन्त पुरोहित ने दो आवेदन भरे हैं, जिसमें एक शिवसेना से और एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा है।
इसके अलावा सिरोही सीट से मीठाराम ने दो आवेदन निर्दलीय, पुष्पा बारड़ ने निर्दलीय, भंवरलाल ने गणा सुरक्षा पार्टी से, सुरेश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी से, मूलाराम ने बहुजन समाज पार्टी, मोहन व श्याम कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।

रेवदर से कांग्रेस एससी विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 4 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

रेवदर, रेवदर विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाखुश कांग्रेस एससी विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष गणपत मेघवाल ने भी भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से नामांकन पत्र दाखिल किया है। मेघवाल ने अपने समर्थकों के साथ पहुुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इसके अलावा रेवदर से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल दाना, भीम ट्राइबल कांग्रेस से संगीता रल्हन और बहुजन समाज पार्टी से वीनाराम ने नामांकन दाखिल किया है।

पिण्डवाड़ा आबू से 3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
इधर, पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन 3 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किए। जिसमें भीम ट्राइबल कांग्रेस से अमरसिंह कालूंधा ने और बहुजन समाज पार्टी से सुरेन्द्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया। जबकि कपूराराम मीना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। इस सीट से भारतीय नवक्रांति पार्टी से नेमाराम व भारत आदिवासी पार्टी से मेघाराम गरासिया पूर्व में नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

आवेदन पत्रों की संवीक्षा आज, 9 नवम्बर तक ले सकेंगे नाम वापस

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की प्रकिया 6 नवम्बर को पूरी हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया के बाद अब 7 नवम्बर को सुबह 11 बजे से तीनों विधानसभाओं में आवेदन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जिसमें समस्त प्रत्याशी स्वयं या सम्बंधित प्रत्याशी द्वारा नियुक्त चुनाव अभिकर्ता उपस्थित हो सकते हैं। इसके बाद 9 नवम्बर को सायं 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी की प्रक्रिया के तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर 25 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।



Source: Sirohi News