शादी से पहले ही नाबालिग किशोरी को भगा ले गया मंगेतर, दोनों को तलाश रही पुलिस

fiance abducted minor girlसिरोही, जिले के कैलाश नगर पुलिस थाना इलाके में एक किशोरी को शादी से पहले ही उसका मंगेतर भगाकर ले गया। बालिका अभी नाबालिग है। इस संबंध में कैलाश नगर पुलिस थाने में एक युवक व उसके परिजनों के खिलाफ एक महिला ने अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि अपनी नाबालिग लड़की की सगाई उसी युवक से कर रखी थी, लेकिन वह नाबालिग है और शादी से पहले ही युवक उसे भगा ले गया। अब पुलिस दोनों को तलाश रही है।

किशोरी के बालिग होने पर शादी करना हुआ था तय, युवक उससे पहले ही भगा ले गया

कैलाश नगर थाना प्रभारी घीसुलाल ने बताया की कैलाश नगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी की सगाई जालोर के सियाणा निवासी एक युवक के साथ तय की गई थी। सगाई के समय तय किया था कि जब बेटी बालिग होगी, तभी उसकी शादी करेंगे। इस दौरान उन्होंने एक लाख पांच हजार रुपए उन्हें दिए थे, ताकि वह बेटी की शादी कर सके, लेकिन युवक शादी से पहले ही नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया।

दोनों को तलाश रही पुलिस

बेटी के लापता होने पर परिजनों ने युवक के घर सियाणा जाकर उनकी बेटी के बारे में बात की तो परिजनों ने कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया। इस पर परिजन दोबारा युवक के घर गए तो उनके घर पर उन्हें कोई नहीं मिला। इस पर मामला परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। कैलाश नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच थाना प्रभारी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि युवक और नाबालिग बालिका की तलाश की जा रही है।



Source: Sirohi News