बदमाशों ने पहले बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधे फिर गला घोंट मौत के घाट उतारा, इलाके में फैली सनसनी

murder in sirohiसिरोही जिले के बरलुट थाना क्षेत्र में मंडवाड़ा के समीप कृष्णावती नदी किनारे स्थित कृषि फार्म पर कमरे के बाहर खाट पर सो रहे बुजुर्ग की सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने बुजुर्ग के हाथ-पैर बांध और मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक खेताराम (60) पुत्र चमनाराम है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश नकदी व जेवरात चुरा ले गए। इधर, हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी ने बताया कि मंडवाड़ा निवासी खेताराम घांची अपने कुएं पर कमरे के बाहर खाट पर सो रहा था। इस दौरान बदमाशों ने खेताराम के हाथ पैर बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी है। जिसकी अलग-अलग टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है।
वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, एएसपी बृजेश सोनी, डिप्टी पारसाराम चौधरी, थानाधिकारी धोलाराम, चौकी प्रभारी सोमदेव जाट सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढा, लुम्बाराम चौधरी, समाजबंधु समेत कई लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर राजफाश करने की मांग की। पुलिस ने मृतक खेताराम का शव सिरोही अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया। जहां चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

एफएसएल सहित जांच टीमें पहुंची
इधर, हत्या की घटना के बाद एफएसएल टीम, मोबाइल टीम, डॉग स्क्वॉयड टीमें मौके पर पहुंची और गहनता से छानबीन की। पुलिस वारदात को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है।

सीसीटीवी का डीवीआर गायब मिला

फार्म हाउस पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, लेकिन पुलिस ने जांच की तो डीवीआर गायब था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश वारदात के बाद डीवीआर भी ले उडे। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

मृतक की पत्नी इलाज के लिए गई थी गुजरात
ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ही कषि फार्म पर रहते थे। मृतक की पत्नी दो दिन पूर्व ही इलाज के लिए गुजरात गई थी। इससे खेताराम कुएं पर अकेला सो रहा था। पीछे से बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया और चोरी कर फरार हो गए।

परिजनों ने कराया हत्या व चोरी का मामला दर्ज
थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि मृतक खेताराम के पुत्र रमेश कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि चोरों ने उसके पिता की बेहरमी से हत्या कर जेवरात व नकदी चुरा ले गए। जिस पर पुलिस हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।



Source: Sirohi News