विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार को नामांकन प्रकिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सिरोही जिले की तीनों विधानसभा सीटों सिरोही, रेवदर व आबू पिण्डवाड़ा से दूसरे दिन मंगलवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। दो दिन में तीनों सीटों पर अभी तक एक भी नामांकन नहीं आया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक कई लोग निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर गए हैं, लेकिन अभी तक दाखिल नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि विधानसभा सिरोही- शिवगंज 146, पिंडवाडा-आबू 147 एवं रेवदर 148 में मंगलवार को दूसरे दिन भी जिले के तीनों रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन आवेदन पत्र दाखिल नहीं किया। रिटर्निंग अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए गठित समस्त एफएसटी व एसएसटी टीमों को निर्देशित किया गया है।
आचार संहिता के उल्लंघन की यहां कर सकते हैं शिकायत
सिरोही में जिला स्तर पर एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष कलक्ट्री सभागार में विधानसभा आम चुनाव की आदर्श आचार संहित लागू होते ही संचालित कर दिया गया है। जहां आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02972-225327, 221240, 221237 एवं 221238 तथा डीसीसी 1950 है।
विधानसभा क्षेत्र रेवदर का व्यय पर्यवेक्षक ने किया दौरा
विधानसभा आम चुनाव के तहत चुनाव व्यय पर्यवेक्षक मुकेश कुमार पाल ने मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर का दौरा किया। उन्होंने आगामी विधानसभा आम चुनाव की विभिन्न तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन कर चुनाव से संबंधित सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक की ओर से रिटर्निंग अधिकारी रेवदर दूदाराम हुड्डा से चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथी ही एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी आदि टीमों के बारे में जानकारी लेते हुए फिल्ड में आ रही समस्याओं एवं शंकाओं पर विस्तृत चर्चा की और पूर्ण मुस्तैदी से काम करते हुए पारदर्शी एवं त्वरित गति से समस्या समाधान व निस्तारण पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के चुनाव अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार- प्रसार पर व्यय का प्रभावी लेखाकंन एवं पर्यवेक्षण करने पर बल दिया, साथ ही अनुमत सीमा से अधिक व्यय तथा मतदाताओं को लुभाने के उददेश्य से नकदी बांटने तथा अन्य प्रलोभनों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सहायक व्यय पर्यवेक्षक अशोक कुमार से लेखांकन व चुनाव व्यय आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव शाखा में कार्यरत समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारियों व कर्मचारियों को आगामी तैयारियों से संबंधित पूछताछ करते हुए सभी प्रकोष्ठों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी आबूरोड वीरमाराम, तहसीलदार रेवदर मनोहर सिंह, तहसीलदार आबूरोड सुनीता चारण भी मौजूद रही। यह जानकारी चुनाव शाखा मीडिया प्रभारी मनोज नालिया ने दी।
Source: Sirohi News