आबूरोड। जयपुर से मांउट आबू घूमने आए एक निजी स्कूल के 113 छात्रों के दल में से दो बच्चे मंगलवार को बनास नदी में नहाने के दौरान डूब गए। थानाधिकारी बलभद्रसिंह ने बताया कि जयपुर के सांगानेर केशर इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 113 छात्रों का दल रविवार को माउंट आबू घूमने आया था।
सोमवार को माउंट आबू घूमने के बाद मानपुर रजवाड़ा पुल के पास साईं बाबा धर्मशाला में ठहरे थे। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे छह बच्चे नदी में नहाने चले गए। बारहवीं कक्षा के प्रीतम (17) पुत्र रामस्वरूप बैरवा व दुलारासिंह (16) नहाने के दौरान डूब गए। अन्य बच्चों ने धर्मशाला पहुंचकर शिक्षकों को बताया। शिक्षकों व अन्य लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव टांके में मिले, इलाके में फैली सनसनी
टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद 12 बजे एक बालक प्रीतम का शव नदी से बाहर निकाला गया। शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दुलारासिंह का पता नहीं लग सका है। प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन कार्य जारी है।
Source: Sirohi News