मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के ​खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान ये क्या बोल गए विधायक संयम लोढ़ा

Atrocities on women in Manipurसिरोही. मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी सिरोही के बैनर तले सैकड़ों कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। पैदल मार्च अंहिसा सर्किल से रवाना होकर पैलेस रोड, सरजावाब गेट, बस स्टैण्ड, नगरपालिका चौराहा, राजमाता धर्मशाला होते हुए कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री के सलाहकार, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जिला अध्यक्ष आनंद जोशी, जिला प्रभारी अंजना मेघवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पैदल मार्च को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यानी भारत जलाओ पार्टी, बीजेपी यानी बहुजन जलाओ पार्टी, बेटी जलाओ पार्टी है। हमारा देश वसुधैव कुटुम्बकम का देश है। आज हमारे उस भारत देश की भूमि पर क्या हो रहा है। मणिपुर में घटना होने के बाद जो वीडियो 77 दिन बाद सोशल मीडिया पर आए, उसे देखने के बाद सबका सिर शर्म से झुक गया, लेकिन भारत की जनता ने जिन्हें 310 का बहुमत देकर देश की सत्ता पर बिठाया था, उन्हें इस घटना से कोई सरोकार नहीं है।

लोढा ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि मणिपुर की बेटियां आपकी बेटियां नहीं थी, अगर थी तो आपने भारत की संसद में अब तक मणिपुर के मामले में कुछ कहा क्यों नहीं। मणिपुर के मुख्यमंत्री का हमारी बेेटियों के लिए अशोभनीय बयानबाजी ने हर एक को शर्मिंदा कर दिया है। विधायक ने कहा कि यह पैदल मार्च देश के लोगों को जगाने को लेकर, लोगों के अंदर चेतना पैदा करने का कार्यक्रम है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के बारे में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे देकर सत्ता में आई लेकिन सत्ता में आते ही बेटी विरोधी बनकर रह गई। देश के अकेले मणिपुर राज्य में दर्जनाें ऐसी वारदातें हो चुकी है, जो शर्मसार करने के लिए काफी है। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जिले की प्रभारी सचिव व विधायक का आभार जताया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया, राजेंद्र सांखला, जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, प्रधान लीलाराम ग्रासिया, जीएसएस अध्यक्ष हिमपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही तेजाराम मेघवाल, मोहनसिंह देवड़ा, भुपेंद्रसिह, लाखाराम चौधरी, शैलेश पटेल, अंचल सिंह बालियां, मोती राम कोली, मुकेश जोशी, हमीद कुरेशी, नीबाराम गरासिया, लीलाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया, पुनम चन्द्र पुरोहित, मफत लाल, भुराराम कोली, ललित जोशी, संजय रावल, नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा, जितेंद्र सिंघवी, पार्षद ईश्वर सिंह डाबी आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News