जैन मुनि की निर्मम हत्या से आक्रोश, लोग बोले- हत्यारों को फांसी दी जाए

सिरोही। कर्नाटक के बेलगाम में पांच जुलाई को असामाजिक तत्वों की ओर से जैन आचार्य हिरकोणी जैन तीर्थ में साधना कर रहे जैन समुदाय के संत आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या करने से सम्पूर्ण विश्व के दिगंबर जैन समुदाय एवं सनातन धर्म प्रेमियो में भारी रोष व्याप्त है। जैन मुनि की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर मालीपुरा कुसमा मंदिर स्थित रामदेव पीर मंदिर के महेश नाथ महाराज की अगुआई में जैन धर्म के वी आर ग्रुप तथा सनातन धर्म प्रेमियों ने नायब तहसीलदार पारस राणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि जैन तीर्थ में साधना कर रहे मुनि की 5 जुलाई को असामाजिक तत्वों ने निर्मम हत्या कर दी। आए दिन धार्मिक भावना को आहत करने के लिए साधु-संतों की हत्या एवं मन्दिरों में मूर्तियों को तोड़ने के साथ संत समाज पर लगातार हमलों के कारण सनातम धर्मप्रेमियो में आकोश व्याप्त है। संत आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। साथ ही सरकार से एक सख्त कानून बनाकर संतों की सुरक्षा प्रदान करने मांग की है।

इस मौके पर मफत लाल बुनकर, विहार ग्रुप के हितेश कुमार, भलाराम चौधरी, किरण दोषी, गजाराम, सुरेश कुमार, मफाराम राणा, वसंत कुमार, भूपेंद्र कुमार जैन, मयंक जैन, पियूष, प्रदीप जैन, पवन जैन, खेमाराम, पूनमाराम, शांतिलाल, देवाराम सहित धर्म प्रेमी उपस्थित थे

पीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शिवगंज. कर्नाटक में जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने एवं जैन साधुओं को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर सकल जैन संघ शिवगंज ने गुरुवार को एसडीएम डॉ नरेश कुमार सोनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया है।

जैन समुदाय के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि 5 जुलाई को कर्नाटक में जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज का बेगल गांव के विकोड़ी के पास हिरेकोड़ी में बदमाशों ने अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर उनके टुकड़े-टुकड़े कर निर्मम हत्या कर दी। इस दिल दहलाने वाली घटना से समूचे देश के जैन समुदाय में रोष है। प्रशासन ने महाराज के हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही जैन साधु जो पैदल ही विहार करते हैं, उनकी सुरक्षा की जाए।

ज्ञापन में बताया कि सरकार की ओर से देशभर में जैन साधु संतों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोई ठोस नीति निर्धारित की जाए। साथ ही जैन मंदिर, उपाश्रय की सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर चंपालाल जैन, कन्हैया लाल जैन, नरेंद्र कुमार जैन, हीराचंद, प्रमोद नागोरी, संजय गांधी, विजय सिंह लोढ़ा, प्रकाश राज जैन, जितेंद्र कोठारी, मांगीलाल जैन, मनीष कुमार,कौशल जैन, ललित कुमार जैन, हसमुख जैन, जितेंद्र कुमार जैन समेत बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग उपस्थित थे।



Source: Sirohi News