सिरोही. जिला मुख्यालय स्थित कालकाजी तालाब में हो रहे रिसाव की रोकथाम को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कार्रवाई शुरू की। विभाग के अभियंता ने मौके पर निरीक्षण कर पानी के रिसाव को रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे डलवाए, इससे पानी का रिसाव कम हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में राजस्थान पत्रिका में गुरुवार के अंक में सिरोही के कालकाजी तालाब से पानी का रिसाव, व्यर्थ बह रहा पानी शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी हरकत में आए और तालाब से हो रहे रिसाव को देखा। इसके बाद में अन्य कर्मचारियों की मदद से नहर में लगे सिस्टम के दोनों तरफ मिट्टी के करीब 30 कट्टे डाले। मिट्टी के कट्टे डालने के बाद काफी हद तक पानी का रिसाव कम हुआ है।
यह था मामला
सिरोही शहर के सबसे बड़े व पुराने कालकाजी तालाब से पानी का रिसाव होने की सूचना से बुधवार को हडक़म्प मच गया था। तालाब में रिसाव होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा था। पार्षदों की सूचना पर नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाड़ा व कई पार्षदों ने तालाब का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता भी की थी। तालाब में नहर और ओवरफ्लो की दीवार में कई जगह रिसाव हो रहा था।
इन्होंने बताया…
कालकाजी तालाब में हो रहे पानी के रिसाव को लेकर मौका स्थल पर पहुंचकर स्थिति देखी और नहर से हो रहे पानी के रिसाव की जगह करीब 20-30 कट्टे मिट्टी के डाले हैं, जिससे पानी का रिसाव काफी कम हो गया।
महिपाल सिंह, एईएन, सिंचाई विभाग, सिरोही
{$inline_image}
Source: Sirohi News