जिलेभर में झमाझम बारिश, 11 बांधों पर चल रही चादर, शिवगंज में 144 एमएम बरसा पानी

सिरोही. जिलेभर में मानसून की बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कई जगह अच्छी बारिश होने से जिले के अधिकांश बांधों में पानी की आवक भी अच्छी हुई है। वहीं बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली। जिलेभर में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार सुबह आठ बजे तक जिले के 11 बांधों पर चादर चल रही थी। जिसमें सबसे अधिक बारिश शिवगंज तहसील में 144 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं सबसे से कम सिरोही तहसील में 2 एमएम बारिश हुई। इस बार बारिश अच्छी होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। माउंट आबू में ढाई इंच बारिश हुई। जिससे नक्की झील व लोअर कोदरा बांध पर चल चादर चल रही है।

कहा कितनी बारिश

जगह बारिश एमएम में

आबूरोड 66

माउंट आबू 66

रेवदर 20

सिरोही 2

पिण्डवाड़ा 21

शिवगंज 144

देलदर 34

नोट : शनिवार सुबह आठ बजे तक बारिश की स्थिति

जिले के यह बांध चल रहे ओवरफ्लो

जिले के टोकरा, भूला, बगेरी, वासा, सरूपसागर, गिरवर, कुईसांगना, वालोरिया, चिनार, महादेव नाला, गंगाजली बांध ओवरफ्लो चल रहे है।

अभी तक बांधों की यह स्थिति

बांध क्षमता वर्तमान

बेस्ट बनास 24 22.60 फीट

सुकली सेलवाड़ा 5.50 3.70 मीटर

अणगौर 22.50 18.10 फीट

धांता 28 20.95 फीट

टोकरा 31 31 फीट

भूला 25 25 फीट

कामेरी 5 3.20 मीटर

बूटरी 22 20.30 फीट

वासा 8 8 मीटर

सरूपसागर 20 20 फीट

करोडीध्वज 6.90 6 मीटर

नोट : शनिवार सुबह आठ बजे तक की स्थिति



Source: Sirohi News