सिरोही. राजकुंवर प्रकाश चंद्र अग्रवाल वेलफेयर ट्रस्ट सिरोही की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार से जोडऩे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत ब्यूटीशियन एवं सिलाई व मेहंदी का निशुल्क प्रशिक्षण अग्रवाल छात्रावास सिरोही में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 16 मई से शुरू हुआ था जो 15 जून तक चलेगा।
श्री अग्रसेन दिव्यांग सेवा संस्थान के प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का समस्त व्यय जीए इंफ्रा जयपुर की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान के लिए किया गया है।
प्रमुख ट्रस्टी प्रमिला गजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सिरोही एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक नवाचार के रूप में इस शिविर का आयोजन किया गया। महिलाओं द्वारा दी गई अच्छी प्रतिक्रिया को देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। वर्तमान में 35 बालिकाएं ब्यूटीशियन एवं 12 महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। संदर्भ शिक्षिका हेमलता एवं किरण पूर्ण मनोयोग से इन सभी को प्रशिक्षण दे रही हैं। साथ ही श्री अग्रसेन दिव्यांग सेवा संस्थान की संपूर्ण टीम भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दे रही हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेश परमार ने इस प्रशिक्षण का अवलोकन कर इस आयोजन को महिलाओं में स्वरोजगार की दिशा के लिए अच्छा कदम बताया।
पीरामल फाउंडेशन सिरोही के जिला प्रमुख अशोक पालीवाल एवं तृप्ति गुप्ता ने भी अवलोकन कर इसे सराहनीय बताया। प्रमुख ट्रस्टी नरेंद्र जैन ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन को सुखद बनाने के लिए प्रेरित किया।
{$inline_image}
Source: Sirohi News