राज्यपाल कलराज मिश्र आज से माउंट आबू में ग्रीष्मकालीन प्रवास पर, राजभवन की सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

Governor Kalraj Mishra on summer stay in Mount Abuसिरोही/माउंट आबू. राज्यपाल कलराज मिश्र Governor Kalraj Mishra आज ग्रीष्मकालीन प्रवास पर प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पहुंचेंगे। राज्यपाल आज से आगामी करीब 15 दिन तक माउंट आबू में ही रहेंंगे। इधर, राज्यपाल कलराज मिश्र के ग्रीष्मकालीन प्रवास को लेकर पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सुनसान रहने वाली राजभवन की सड़कों पर वाहनों का दनदनाना आरंभ हो गया है। राज्यपाल आज देर शाम को यहां पहुंचेंगे। जिसकी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज Governor Kalraj Mishra मिश्र अपनी पत्नी सत्यवती मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार देर शाम आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से वे माउंट आबू के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल देर शाम को माउंट आबू राजभवन पहुंचेंगे और करीब पंद्रह दिन तक माउंट आबू में रहेंंगे।

व्यवस्थाएं हुई चाक-चौबंद

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पालानीचामी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने राज्यपाल के प्रवास की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रीष्मकालीन प्रवास को लेकर राजभवन व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। जयपुर से आवश्यक उपयोग के साजो सामान समेत अधिकारियों व कर्मचारियों का जाब्ता माउंट आबू पहुंच चुका है। जिसके चलते सडकों पर दिनभर राजभवन के वाहन दौड़ते नजर आए।

तीसरी बार माउंट आबू आ रहे राज्यपाल कलराज मिश्र

पूर्व में कई राज्यपाल यहां ग्रीष्मकालीन प्रवास के अतिरिक्त वर्ष में दो से तीन बार आया करते थे। जिसमें तत्कालीन राज्यपाल हुक्म सिंह, ओ.पी. मेहरा, बसंत दादा पाटिल, डॉ. एम. चन्ना रेड्डी, अंशुमान सिंह, प्रतिभा पाटिल, सीलेंद्र सिंह आदि प्रमुख हैं। जबकि राज्यपाल कल्याण सिंह पूरे कार्यकाल में दो ही दिन माउंट आबू रहे। जिसमें मात्र एक रात उन्होंने राजभवन में बिताई। राज्यपाल कलराज मिश्र तीसरी बार माउंट आबू आ रहे हैं। इस बार उनका करीब पन्द्रह दिन का प्रवास रहेगा।



Source: Sirohi News