Preparations of administration started for Prime Minister’s visit to Rajasthanसिरोही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 मई को प्रस्तावित राजस्थान के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पीएम के आबूरोड दौरे को लेकर जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी ममता गुप्ता ने मानपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी व प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। इस दौरान माउंट आबू उपखंड अधिकारी राहुल जैन, जिला परिषद सीईओ डॉ. टी. शुभमंगला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इसके बाद जिला कलक्टर ने यूआईटी कार्यालय में संयुक्त बैठक कर अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। अधिकारियों को दौरे की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने भी विभिन्न सुझाव दिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, जिला प्रभारी मदन राठौड़ समेत अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
भाजपाई जोर शोर से तैयारियों में जुटे
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर भाजपा की ओर से तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पीएम के दौरे से पूर्व तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक ज्ञानदीप भवन में आयोजित हुई। जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सिरोही जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अपना किया हुआ वादा निभाने आ रहे हैं। मोदी ने पिछले दिनों वादा किया था कि मैं वापस आऊंगा, उसी वादे को लेकर मोदी 10 मई को वापस आबूरोड आ रहे है।
भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक के पश्चात पदाधिकारियों ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिमेदारिया सौंपी। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मदन राठौर, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, जिला महामंत्री जय सिंह राव, प्रधान नितिन बंसल, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, यूआईटी पूर्व चेयरमैन सुरेश कोठारी, जिला उपाध्यक्ष बाबू भाई पटेल, जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल, सतीश शेठी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांभरिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल, दिनेश खंडेलवाल, अजय वाला, बाबू सिंह माकरोड़ा, विक्रम सिंह केराल, झुजार सिंह, राजा बंजारा, अमर सिंह, अजय ढाका, विजय गोठवाल, रितेश अग्रवाल, मनीष परसाई, राधेश्याम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा – प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आमजन में उत्साह
इधर, प्रधानमंत्री के 10 मई को प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने टिवटर पर एक वीडियो अवलोड किया है। जिसमें कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरे राजस्थान की जनता में उत्साह का माहौल है। पीएम श्रीनाथजी के दर्शन के बाद ब्रह्माकुमारी संस्थान व आबूरोड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पार्टी के सभी कार्यकर्ता व प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्साहित है।
Source: Sirohi News