accused carrying pistol and cartridges was caught at the Gujarat borderआबूरोड. आबूरोड-पालनपुर फोरलेन स्थित गुजरात बॉर्डर पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरप्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस व मैग्जीन भी बरामद की। कार्रवाई के दौरान कार सवार तीन अन्य व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। दिलचस्प बात यह है कि यह कार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों व रीको थाने की मावल पुलिस चौकी से होकर गुजरी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
– चार में से तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में हुए सफल
बनासकांठा पुलिस के अनुसार अमीरगढ़ थाना इंस्पेक्टर एमआर बारोट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी अमीरगढ़ बॉर्डर पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान राजस्थान की तरफ से आ रही एक कार को शक के आधार पर रूकवाया गया। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति यूपी के वाराणसी जिले के पींडरा निवासी अजीत पुत्र दीनदयाल पांडे को पकड़ लिया और उसकी चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान कार सवार तीन अन्य लोग कार को एकदम से भगाकर पालनपुर की तरफ ले जाने लगे। जिस पर पुलिस को संदेह होने पर पीछा किया गया तो ढोलिया गांव के पास कार को छोड़कर कार सवार बैंगलोर निवासी दीपक उर्फ दीपो, हैदराबाद निवासी जावेद शेख व नेपाल निवासी किशन थापा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने कार से एक मैग्जीन के साथ पिस्टल, एक अन्य मैग्जीन, 9 राउंड व 1 मोबाइल फोन बरामद कर पकड़े गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार हुए आरेापियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। उक्त कार कई पुलिस थाना क्षेत्रों से गुजरी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
Source: Sirohi News