Health of 36 girls in the hostel deteriorated due to food poisoningसिरोही. शहर के समीप राजकीय देवनारायण छात्रावास में फूड पॉइजनिंग से बालिकाओं की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। उल्टी व पेट दर्द की शिकायत पर सोमवार सुबह भी 24 छात्राओं को सिरोही के जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। तीन दिन में अब तक 36 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो चुकी हैं।
छात्रावास में लगातार छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला जारी रहने उनके परिजनों व क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक उपचार के बाद बालिकाओं की सेहत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन छात्राएं डरी हुई है। इधर, बालिकाओं के फिर से अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना पर अधिकारी व चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल में बालिकाओं की कुशलक्षेम पूछी और जानकारी लेकर उपचार शुरू किया।
जानकारी के अनुसार सिरोही शहर के पास संचालित राजकीय देवनारायण छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं ने शनिवार रात को चावल की खिचड़ी व दाल खाई थी। इसके बाद देर रात को बालिकाओं के पेट दर्द की शिकायत होने पर 12 बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्राओं ने बताया कि इसके बाद रविवार रात को छात्राओं को पुड़ी व आलू, मटर की सब्जी खिलाई गई।
छात्राएं रात को खाना खाकर सो गई, लेकिन सोमवार सुबह फिर से कई छात्राओं के उल्टी व पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इस पर आनन-फानन में फिर से 24 छात्राओं को सिरोही के जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया कराया। हालांकि कई छात्राओं ने डर के कारण रात को भोजन नहीं किया। जिन्होंने भोजन किया, उनमें से कई की तबीयत बिगड़ गई।मचा हड़कम्प, परिजन पहुंचे अस्पताल
इधर, बालिकाओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर कई बालिकाओं के अभिभावक अस्पताल पहुंचे और बालिकाओं की हालत देखी। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर बालिकाओं से जानकारी ली। अस्पताल में उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर बालिकाओं को छुट्टी दे दी गई।
पेट दर्द व उल्टी की थी शिकायत, अब सेहत में सुधार
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. अश्विन कुमार मौर्य ने बताया कि सोमवार को सुबह जिला अस्पताल में 24 बालिकाओं को लाया गया था। इनमें कुछ बालिकाओं को पेट दर्द और दो बालिकाओं को उल्टी की शिकायत थी। बाकी की तबीयत ठीक है। उपचार के बाद सभी की सेहत में सुधार है।
मेडिकल टीम ने किया सर्वे, जांच के लिए लिए सैंपल
पीएमओ डॉ. मौर्य ने बताया कि मेडिकल टीम को भेजकर पूरे छात्रावास का सर्वे भी करवाया गया है। वहीं, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सुबह बालिकाओं को लाया गया था, लेकिन अब सभी बालिकाओं की स्थिति सही है। राजकीय देवनारायण छात्रावास में जाकर पानी, चावल, दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थ के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
छात्रावास में लाइट गुल रहने से होती है परेशानी
एक साथ बहुत सी छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से छात्राएं डरी हुई है। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में अमूमन खाना ठीक मिलता है, लेकिन शनिवार को खिचड़ी कच्ची थी। इसके अलावा रात को छात्रावास की बिजली भी गुल थी, ऐसे में खाने में कुछ गिरने की भी आशंका जताई है। छात्राओं ने बताया था कि छात्रावास में जब रात को बिजली गुल होती है तो परेशानी झेलनी पड़ती है।
Source: Sirohi News