सिरोही. राज्य सरकार की ओर से शिवगंज एवं सिरोही जिला मुख्यालय पर जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास निर्माण की स्वीकृति मिलने के दूसरे दिन गुरूवार को क्षेत्र की बालिकाओं को एक और बड़ी सौगात मिली है। जिला मुख्यालय पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से करीब चार करोड़ रूपए की लागत से नवीन बालिका खेल छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से सरकार ने यह सौगात दी है। विधायक लोढ़ा ने बताया कि यह खेल छात्रावास मांडवा के समीप बन रहे खेल स्टेडियम परिसर में ही निर्मित करवाया जाएगा। जिसका लाभ सभी बालिकाओं को मिलेगा। जानकारी के अनुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय की ओर से विभाग के आबूरोड उपायुक्त को जारी आदेश में बताया है कि सिरोही जिला मुुख्यालय पर करीब चार करोड़ रूपए की लागत से 100 बालिकाओं की क्षमता वाले नवीन बालिका खेल छात्रावास के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य के लिए स्वच्छ परियोजना को कार्यकारी एजेंसी मनोनीत किया है। विभाग ने खेल विशेषज्ञ की देखरेख में मानक मापदंडों के अनुसार तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
5.69 करोड़ से बनने वाले बालिका छात्रावासों का निर्माण जल्द होगा शुरू
गौरतलब है कि विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से सरकार ने बुधवार को शिवगंज एवं सिरोही में जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास के निर्माण की 5.69 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। जिसमें सिरोही व शिवंगज के लिए क्रमश: 2 करोड़ 84 लाख 81 हजार एवं 2 करोड़ 84 लाख 77 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। शिवगंज में बनने वाला जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन परिसर की खाली पड़ी भूमि पर निर्मित किया जाएगा। जबकि सिरोही में स्काउट कार्यालय के समीप निर्मित करवाया जाएगा। इन छात्रावास भवन निर्माण के लिए बुधवार को विधायक ने अधिकारियों के साथ भूमि का मौका देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि दोनों कार्य एक सप्ताह में शुरू कर दिए जाएंगे।
Source: Sirohi News