बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद -एक नालिग को किया निरुद्ध

सिरोही. कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार व एक नाबािलग को निरुद्ध कर चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने विभिन्न स्थानों से छह बाइक चोरी करने की वारदातें कबूल की है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि थाना स्तर पर कांस्टेबल जीवराज व दिनेश कुमार की एक टीम सिरोही शहर में बाइक चोरी की वाददातों का खुलासा करने के लिए लगाई गई थी। जिसके द्वारा मुखबिर की सूचना व तकनीकी के आधार पर बाइक चोरी के मामलों में अज्ञात मुल्जिम को नामजद कर विधि का उल्लघंन करने वाले नाबालिग किशोर को संरक्षण में लेकर एक बाइक बरामद की। उसने डिंगार गांव से बाइक चोरी करना बताया। इसी प्रकार नाबलिग किशोर की ओर से मीणावास सिरोही से भी एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की बाइक को देवाराम उर्फ देवराज जाति राणा निवासी भाटकड़ा सिरोही को बेचना बताया। जिस पर आरोपी देवावारा उर्फ देवराज को पूछताछ कर गिरफ्तार किया व चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस ने नाबालिग किशोर व उसके साथियों की ओर से सिरोही शहर के विभिन्न स्थानों से कुल छह बाइकें चोरी करने की वारदातों को खुलासा किया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल पकाराम, कांस्टेबल दिनेश कुमार, जीवराज, जितेन्द्रसिंह, दिलीपसिंह शामिल थे।

68 गांवों में 15049 गौवंश का किया टीकाकरण
सिरोही. लम्पी बीमारी को लेकर जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित पशुपालन एवं विकास विभाग के कर्मचारियों को वीसी के माध्यम से निर्देशित किया। उन्होंने गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ हर संभव प्रयास करते हुए इस गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए औषधियों से उपचार के साथ ही स्वस्थ गौवंश का तेजी से टीकाकरण करने के निर्देश दिए। रेवदर ब्लॉक से जुड़ी वीसी के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला ने अधिकारियों से जिले में इस बीमारी की स्थिति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड ने बताया कि स्वस्थ मवेशियों के संक्रमितों के सपंर्क में आने से लंपी वायरस फैल रहा है। 68 गांवों में शिविर आयोजित कर गौवंश का उपचार करने के साथ ही 15049 गौवंश का टीकाकरण किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड़ ने निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान केन्द्रों का समाहित करने, स्वामित्व योजना में राजस्व अधिकारियों की और से सहयोग देने समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


{$inline_image}
Source: Sirohi News