सरूपगंज. सरूपगंज पुलिस ने मंगलवार को एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस की बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत 21 अगस्त को सरूपगंज पुलिस की टीम के कांस्टेबल दिनेश कुमार व कांस्टेबल बाबूसिंह देवड़ा ने रात को गश्त के दौरान सरूपगंज बजरंग चौराहे पर तीन बाइक सवार संदिग्ध युवकों से एक लोडेड पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद मामले में मुख्य आरोपी उदयपुर जिलान्तर्गत कुकावास निवासी जालमचंद उर्फ जालिया पुत्र रणिया गमेती को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में सरूपगंज थानाधिकारी राजपुरोहित सहित हैड कांस्टेबल वीरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल दिनेशकुमार, ईश्वरलाल व रामलाल की टीम का योगदान रहा।
पूर्व में इन्हें किया जा चुका है गिरफ्तार
पूर्व में उदयपुर जिले के कुकावास निवासी आरोपी रितेश परिहार पुत्र भंवरलाल गमेती, आड़ी पीपली निवासी मुमद कुमार पुत्र हदियाराम व जेड निवासी रींकु कुमार उर्फ हितेश पुत्र अर्जुनराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके एक बाइक को भी जब्त कर लिया गया था।
Source: Sirohi News