माउंट आबू. पहाड़ी पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों में पसरी सुबह-शाम की गुलाबी ठंडक से देश के विभिन्न हिस्सों से आए सैलानी खासे आनंदित हैं। सप्ताहभर से बारिश का दौर थम-सा जाने से वातावरण में सुबह-शाम ठंडक पसरी रहती है, जबकि दिन में उमस व तपिस का अहसास होता है। भ्रमणकारियों ने सुबह-सुबह खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सड़कों, बाजारों, नक्की झील परिक्रमा पथ, वन्यक्षेत्र के इर्द-गिर्द की पगडंडियों पर चहलकदमी की और प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से निहारा। सूर्योदय के समय आसमान में छाए हल्के बादलों के बीच से झांकते सूरज की लालिमा के मनमोहक दृश्य ने पर्यटकों को खूब आकर्षित किया। आबूरोड-माउंट आबू मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक धीमे प्रवाह से बहते झरने भी सैलानियों को खूब रास आ रहे हैं। के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सैलानी मौसम के बदलते मिजाज के बीच खुश नजर आए। अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सांचौर से पैदल जातरू पहुंचे अधरदेवी
माउंट आबू. माउंट आबू स्थित अपनी कुलदेवी अर्बुदादेवी के दरबार में मन्नतें पूरी करने के लिए श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला जारी है। गत 29 अगस्त को सांचौर के डब्बार गांव से रवाना हुआ पैदल जातरूओं का जत्था चार दिन की यात्रा कर गुरुवार को माउंट आबू पहुंचा।
माली परमार समाज के करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं का पैदल जत्था समाज के समरथाराम, दिनेश परमार, नत्थाराम, सांवलाराम, सुरेश परमार, मनोज परमार, माधुराम, नरपत परमार आदि की देखरेख में रानीवाड़ा, मंडार, रेवदर, अनादरा, भैरू-तारकधाम, कूड़ा मामाजी आदि स्थानों से माउंट आबू की पहाड़ी चढकर अनादरा प्वांइट पहुंंचा।
{$inline_image}
Source: Sirohi News