माउंट आबू. हरीतिमा की चादर ओढ़े पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होने से गुरुवार को फिर पहाडिय़ों से तेज गति से झरने बहने शुरू हो गए।
गुरुवार सुबह आठ बजे तक चौबीस घंटों में 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अब तक यहां मौसम की कुल 1310 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। नक्की झील के दोनों दरवाजों से तीव्र गति से चलती चादर को देखने के लिए लोगों का आवागमन बना रहा। पर्यटकों ने मौसम की ठंडक व बारिश के बीच भीगते हुए सडक़ों व बाजार में चलहकदमी करने का आनंद लिया। उधर, प्रमुख पेयजल स्रोत लोअर कोदरा बांध पर चादर चल रही है। 33 फीट ऊंचाई वाले अपर कोदरा बांध का जलस्तर भी 30 फीट मापा गया है। आबूरोड-माउंट आबू मार्ग से लेकर गुरु शिखर तक सडक़ के दोनों ओर जगह-जगह पहाडिय़ों से बहते झरनों को निहारने का पर्यटकों ने आनंद लिया। तेज बारिश होने से नदी, नालों में फिर से तीव्र गति से पानी बह रहा है। क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों, एनिकटों पर भी चादर चलने का सिलसिला जारी है। सवेरे गहरी धुंध ने समूचे माउंट आबू को अपने आंचल में समेटे रखा। अधिकतम तापमान 25.5 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा।
Source: Sirohi News