आबूरोड. रीको पुलिस ने गत दिनों शहर के एमएम सिंघा कॉलोनी से जीप चोरी करने के मामले में गैंग के फरार चल रहे तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार व बाइक भी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि गत 3 अगस्त को रीको थाना क्षेत्र के एमएम सिंघा कॉलोनी से प्रार्थी सुरेशसिंह राजपूत की स्कॉर्पियो कार चोरी करने के मामले में रीको पुलिस ने रेवदर पुलिस की मदद से कुछ घंटों के भीतर चोरी की गई कार को बरामद कर आरोपी बाड़मेर निवासी हरीशकुमार व मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया था। वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपी बाड़मेर जिले के आरजीटी नगर थाना क्षेत्र के मंगले की बेरी निवासी हनुमान पुत्र पदमाराम प्रजापत, बाड़मेर के बायतु बोड़वा निवासी दिलीपकुमार पुत्र तगाराम गर्ग व प्रदीपकुमार पुत्र पूनमाराम जाट फरार चल रहे थे। रीको थानाधिकारी सुजानाराम बिश्नोई के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल केसाराम, कांस्टेबल दिलीपसिंह व मांगीलाल मय टीम ने गैंग के तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में उपयोग में ली गई कार व बाइक को जब्त किया। आरोपियों ने कई स्थानों से वाहन चोरी करने की कबूलात की है। तीनों आरोपी पूर्व में वाहन चोरी गैंग के सदस्य रह चुके हैं।फोटो –
Source: Sirohi News