शिवगंज. पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा बने जवाई बांध के रसातल पहुंच जाने के बाद खड़ी हुई पेयजल समस्या अब बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी आ जाने के बाद खत्म होती दिखाई दे रही है। बांध में 25 फीट से ज्यादा पानी उपलब्ध होने के बाद जलदाय विभाग ने भी बांध से प्रतिदिन 15 लाख लीटर पानी लेना शुरू किया है। बांध और स्थानीय स्त्रोतों से उपलब्ध जल के आधार पर विभाग ने अब 96 घंटे के बजाय 72 घंटे में एक बार जलापूर्ति करने का एलान कर दिया है। विभाग ने सोमवार से 72 घंटे में जलापूर्ति प्रक्रिया शुरू की है। जिससे पेयजल को लेकर राहत मिलने की उम्मीद है।
सुबह 6.30 से 7.00 बजे तक होगी जलापमर्ति
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि शहर को तीन अलग अलग भाग में विभाजित कर जलापूर्ति दी जाएगी। प्रथम दिवस सुबह साढे छह से साढे सात बजे तक ऑफिस कैम्पस जलाशय से कलापुरा, सेवगों का वास, मीणा वास, नगर पालिका रोड़, मुख्य बाजार, धानमंडी, नास्ता गली, मालियों का वास तथा सिनेमा रोड़, डिग्गीनाडी जलाशय से गांधी नगर, डिग्गीनाडी, कपूर सोसायटी, शिव कॉलोनी, विजयशांति नगर, कपिल कॉलोनी एवं कुंदन नगर में, दादावाडी जलाशय से छीपावास, सांडेराव वास, होली चौक, घांची वास, पिथानिया वास, एसबीआई बैंक गली, खैरादी वास में, आखरिया उच्च जलाशय से श्रीजी कॉलोनी, गोकुलवाडी जाव, राणावत कॉलोनी, भट्टा नगर में तथा गोकुल वाडी जलाशय से नई गोकुलवाडी, कब्रिस्तान मार्ग तथा सेंचूरी कॉलोनी में जलापूर्ति की जाएगी।
सुबह 7.30 बजे से 9.00 बजे तक होगी तलापूर्ति
सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे तक ऑफिस कैम्पस जलाशय से इन्द्रा कॉलोनी, कुटुम्ब कॉलोनी, दर्शन सोसायटी तथा आदर्श कॉलोनी।
सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक होगी जलापूर्ति
डायरेक्ट सप्लाई में रूद्राक्ष कॉलोनी, न्यू नेहरु नगर गली नंबर एक से चार तथा शिव कॉलोनी गली नंबर 2 व 3 में जलापूर्ति की जाएगी।
शाम 5.00 से 6.00 बजे तक होगी जलापूर्ति
शाम पांच से छह बजे तक अंबिका चौक, गेमावतों का वास, मस्जिद गली, खाडिया निचला क्षेत्र, जटिया वास तथा नाकोड़ा नगर, अंबिका कॉलोनी, शांति नगर शिव कॉलोनी गली नंबर एक व दो में तथा करण नगर में जलापूर्ति होगी।
सुबह 6.30 से 7.30 तक होगी जलापूर्ति
सहायक अभियंता ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार सुबह साढे छह से साढ़े सात बजे तक सुभाष नगर, बस स्टैंड, बीएसएनएल गली, हीरागर वाडी, सिंघवी नगर, टिम्बर मार्केट तथा गोशाला रोड, अग्रसेन कॉलोनी, हरिओम नगर, सरस्वती नगर एवं पालड़ी जोड़ मार्ग, आदर्श नगर, बडगांव रोड़ गली नंबर 3 से 6, वद्र्यमान कॉलोनी, हरिजन बस्ती, खुश्बू कॉलोनी, दादावाडी, कर्नल वास, गमनागुरु वास, बरकली वास, बरलूट वास, जैन गली, विलायती वास, रोहिडा वास, खिंचियों का वास, पावा वास, आखरिया चौक व रबारी वास तथा महावीर नगर में जलापूर्ति होगी।
सुबह 7.30 से 9.00 तक होगी जलापूर्ति
इसी दिन सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक खुला कुआं नंबर चार के पास खाडिया तथा रामदेव मंदिर खाडिया क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी।
सुबह 6.30 से 7.30 तक होगी जलापूर्ति
सहायक अभियंता ने बताया कि तीसरे दिन बुधवार सुबह साढे छह से साढ़े सात बजे तक घोसी मौहल्ला, तहसील रोड़, रायचंद कॉलोनी, संतोषी नगर, तहसील के पीछे, कोर्ट तथा सुखविहार में ऑफिस कैम्पस जलाशय से, ताजिया चौक, झंडेवाली वास, सदर बाजार, धोबी मौहल्ला, हनुमान मंदिर गली, बद्रीजी का वास, छावणी मेनवाडा, यादव मौहल्ला, चौपावाली वास तथा सलोदरिया वास में डिग्गीनाडी जलाशय से, नेहरु नगर, राजपूत वास, शीतला माता गली, सुथारों का वास, आदर्श कॉलोनी गली नंबर एक व दो में दादावाडी जलाशय से तथा गोकुलवाडी पुरानी में आखरिया व गोकुलवाडी जलाशय से जलापूर्ति होगी। इसी दिन सुबह साढ़े सात बजे से साढे दस बजे तक सीधी सप्लाई के तहत आनंद नगर गली नंबर एक से चार, कपूर कॉलोनी, लक्ष्मणकिर्ती नगर व बडगांव रोड़ पर जलापूर्ति होगी।
Source: Sirohi News