जीरावल. गांव में एक बार फिर चोर चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए। लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। चोरों ने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल. एक किराणा दुकान, एक ई-मित्र सेंटर और दो मकानों को निशाना बनाया। चोर करीब साढ़े बाइस हजार की नगदी, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं, पोषाहार सामग्री, फिंगर पि्रन्ट मशीन आदि चुराकर ले गए।
गोदर बाबा मंदिर के पास स्थिति किराणा दुकान के रमेशभाई प्रजापत ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब पंद्रह सौ रुपए नगद, दो किलो चाय पत्ती, चार किलो घी और एक किलो सरसों का तेल चुरा ले गए। देवाराम ने बताया कि उनके ई-मित्र कियोस्क से तीन हजार रुपए नकद व करीब तीन हजार रुपए मूल्य की फिंगर प्रिंट मशीन ले उड़े। नारायण जोशी के मकान का रात में केवल ताला तोड़ा। भैराराम पुत्र भूराराम के मकान के ताले तोड़कर पांच हजार रुपए की नगदी ले उड़े। गांव में बढ़ती चोरी की वारदातों से ग्रामीण पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात में नियमित गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं कैसे हो रही है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक जगदीश लोहार ने बताया कि छात्र की फीस की राशि के 12 हजार 935 रुपए अलमारी में रखे थे, जिन्हें अलमारी का ताला तोडकऱ चोर ले उड़े। पोषाहार की कुछ सामग्री भी चुरा ले गए। सूचना मिलते ही थानाधिकारी कपूराराम चौधरी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। दांतराई चौकी के भजनलाल, गोकुलसिंह, प्रकाश कुमार, ग्रामीण प्रकाश राज रावल, सरपंच कांतिलाल कोली, प्रवीण प्रजापत, स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Source: Sirohi News