सिरोही. कोतवाली पुलिस ने शहर की अम्बिका नगर कॉलोनी के एक सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अम्बिका नगर निवासी योगेन्द्रपालसिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात, चार से पांच हजार रुपए की नगदी आदि चुरा ले गए। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर सिरोही सीओ पारस चौधरी व थानाधिकारी के सुपरविजन में व हैड कांस्टेबल सुरेशदान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने राजपुरा (हाल इनकम टैक्स के पास, सिरोही) निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र ढलाराम जोगी, शिवगंज थाने के बड़गांव निवासी पिन्टू पुत्र बाबूलाल जोगी व शिवगंज के होली चौकी निवासी हरीश कुमार पुत्र धर्मचन्द सोनी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। चोरी गए जेवरात व अन्य सामान बरामद कर लिया। टीम में हैड कांस्टेबल सुरेशदान, कांसटेबल दिलीपसिंह, दिनेश कुमार व जीवराज शामिल रहे।
फोटो – सिरोही. पुलिस गिरफ्त में चोरी की वारदात के अभियुक्त ।
{$inline_image}
Source: Sirohi News