माउंट आबू. माउंट आबू में आम लोगों को मरमत व निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही है। उधर, रसूखदारों ने निर्माण सामग्री लाने का नया तरीका इजाद किया है। अधिकतर कॉलोनियों में कई लोगों के घरों में शौचालय तक नहीं है। शौचालय बनाने की स्वीकृति नहीं मिल रही है। बावजूद इसके रसूखदार बेरोकटोक निर्माण सामग्री ला रहे हैं। निर्माण सामग्री लाने के लिए इजाद किए नए तरीके के तहत बुधवार रात को एक बिना नंबर का टैंकर निर्माण सामग्री लेकर माउंट पहुंचा। सूचना मिलते ही पालिका अधिकारी मौके पर पहुंचे और टोल नाके पर खड़े टैंकर की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में सीमेंट के कट्टे व बजरी भरी मिली। पालिका की टीम ने टैंकर को जब्त कर पोलो ग्राउंड में ले जाकर खड़ा करवा कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। मामले को लेकर Òपत्रिकाÓ ने पालिका के एसआई नाथाराम से पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Source: Sirohi News