गोवंश में फैली चिकन पोक्स जैसी बीमारी, हो रही गोवंश की मौत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज उपखंड क्षेत्र के खेजडिया गांव में गोवंश इन दिनों अज्ञात बीमारी का शिकार बनते नजऱ आ रहे हैं। गोवंश में आखिर यह बीमारी कौनसी है जिससे इनकी मौत हो रही है। यह तो अभी पता नहीं चल सका है, मगर ग्रामीण व गोसेवक इसे चिकन पोक्स की तरह की बीमारी बता रहे हैं। जिसमें गोवंश की त्वचा पर सिक्के के आकार से चमड़ी उभरती है और उसमें से खून रिसता है। कुछ दिन बाद बीमारी से जुझ रहे गोवंश की मौत हो जाती है।

गोसेवक मंगल मीना ने बताया कि गोवंश में यह निरंतर बढ़ता रोग पशुपालकों के लिए आफत बनी हुई है। पशु पालकों में बेसहारा गोवंश में फैलती इस बीमारी से भय का माहौल बना हुआ है। मीना ने बताया कि इस बारे में जब उन्हें जानकारी मिली तो वे स्वयं खेजडिया गांव पहुंचे तथा पूरे गांव में भ्रमण कर बीमार गोवंश के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस रोग से ग्रस्त पशु दूसरे के संपर्क में आने के कारण तेजी से फैल रही है। जिससे मवेशियों का जीवन खतरे में है।

उन्होंने बताया कि गांव के पास जंगलों में जाकर जब मृत पशुओं के शवों को देखा तो यह आभास हुआ कि वे सभी इसी बीमारी के कारण काल का ग्रास बने है। मीना ने बताया कि गोवंश में अज्ञात बीमारी की पुष्टि होने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जगदीश बरबड को भी दी है। उन्होंने बताया है कि पशुपालन विभाग की टीम भेजकर जल्द ही इस बीमारी का पता लगा रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे।

ग्रामीणों से की अपील:
मंगल मीना ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे थोड़े दिनों के लिए अपने पशुओं को अन्य पशुओं से दूर रखें। साथ ही बेसहारा गोवंश को भी एक बाड़े में डाल कर रखा जाए ताकि यह बीमारी अन्य पशुओं में नहीं फैले सके।



Source: Sirohi News