श्रावण मास के पहले दिन जमकर बरसे बादल, दो घंटों में डेढ़ इंच बारिश

सिरोही. जिले में श्रावण मास के पहले दिन गुरुवार को इन्द्रदेव मेहरबान रहने से जिले के कई हिस्सों में कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। कई जगह सावन की फुहारें पड़ी। जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार सिरोही में गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 42 मिमी. (डेढ़ इंच इंच से ज्यादा) बारिश दर्ज की गई। जिले में सर्वाधिक पिण्डवाड़ा क्षेत्र में 58 मिमी. (करीब सवा दो इंच से ज्यादा) वर्षा रिकार्ड की गई। उधर, मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन तक जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। श्रावण की शुरुआत होते ही करीब दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश से सिरोही में मौसम सुहावना हो गया। बारिश के साथ ही चली ठंडी बयार व सावन की फुहारों ने लोगों को श्रावण मास का अहसास कराया। सावन की फुहारों में भीगकर बच्चों व युवाओं ने मौज-मस्ती की। मौसम में ठंडक घुलने व मौसम खुशगवार होने से लोगों ने गर्मी व उमस से भारी राहत महसूस की।

सिरोही में सुबह करीब 9.30 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। जो कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से दोपहर 12 बजे तक चला। शहर के सरजावाव दरवाजा से जेल चौराहा तक सड़क पर घुटनों तक पानी चला। सदर बाजार में भी कमोबेश ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बारिश व फुहारों के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को सावन की बारिश का अहसास कराया। सिरोही में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।

यहां हुई इतनी बारिश

गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक

(आंकड़े जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार)

आबूरोड 4.0 मिमी.

सिरोही 42.0 मिमी.

रेवदर 6.0 मिमी.

देलदर 8.0 मिमी.

माउंट आबू 1.0 मिमी.

पिण्डवाड़ा 58.0 मिमी.

ऐसा रहा सिरोही का मौसम

-अधिकतम तापमान: 32 डिग्री सेल्सियस

-न्यूनतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस

-हवा में आद्र्रता: 71 प्रतिशत

-हवा की रफ्तार: 8 किमी. प्रति घंटा

बारह बांधों का जल स्तर बढ़ा

गुरुवार सुबह आठ बजे तक जिले के कुल 12 बांधों में पानी की आवक दर्ज की गई है। धांता बांध (सिरोही ) का गेज 6.50 फीट, भूला (पिण्डवाड़ा) का 18.45 फीट, बगेरी (आबूरोड) का 19.35 फीट, सरूपसागर (पिण्डवाड़ा) का 7.50 फीट, गिरवर (आबूरोड) का 5.40 फीट, कुई सांगना (आबूरोड) का 1.64 फीट, वालोरिया (पिण्डवाड़ा) का 19 फीट, चिनार (आबूरोड) का 24.6 फीट, महादेव नाला (आबूरोड) का 11.31 फीट, वाजणा (आबूरोड) का 10.49 फीट, केर (पिण्डवाड़ा) का 3.10 फीट तथा गोडाना (शिवगंज) का 9.70 फीट गेज मापा गया।

श्रावण मास के पहले दिन जमकर बरसे बादल, दो घंटों में डेढ़ इंच बारिशश्रावण मास के पहले दिन जमकर बरसे बादल, दो घंटों में डेढ़ इंच बारिश

Source: Sirohi News