सिरोही के इस गांव में किसी बात को लेकर झगड़े पति-पत्नी, झगड़े में पत्नी की काटी नाक, पति फरार

पिण्डवाड़ा. निकटवर्ती वरली पंचायत के वलदरी गांव में बुधवार को किसी बात को लेकर झगड़े में पति ने दांतों से पत्नी की नाक काट ली। परिजन नाक के टुकड़े को लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे।
जानकारी के अनुसार पिंटू पत्नी मुकेश कुमार गरासिया की शादी उदयपुर जिले के बेकरिया हुई है पर मुकेश करीब 4 माह से ससुराल वलदरी में रहता है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पति-पत्नी घर में अकेले थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति मुकेश ने आवेश में आकर पत्नी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और छाती पर बैठकर दांतों से नाक चबा ली। इसके बाद मौके से फरार हो गया। घर में कोई सदस्य नहीं होने की वजह से महिला देर शाम तक गंभीर अवस्था में दर्द से तड़पती रही। माता-पिता शाम को घर पहुंचे तब पुत्री की हालत देखकर सहम गए और तुरंत राजकीय चिकित्सालय पिण्डवाड़ा लाए। डॉ. ईशाराम पवार ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में थाना प्रभारी सुमेरसिंह इंदा ने हैड कांस्टेबल भूरीसिंह को राजकीय चिकित्सालय भेज कर महिला के बयान दर्ज किए। महिला की गंभीर हालत देख कर सिरोही ट्रोमा सेंटर भेजा गया जहां चिकित्सकों ने नाक जोडऩे के लिए ऑपरेशन किया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त या परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी



Source: Sirohi News