आबूरोड. आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर मंगलवार को चंद्रावती कट पर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर रीको पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के बाद दोनों गम्भीर घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों की स्थिति की गम्भीर होने पर तलहटी स्थित ग्लोबल अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायल को उपचार के लिए अन्यत्र ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार हुबली कर्नाटक निवासी परीक्षित व उसके दो अन्य दोस्त बाइकों पर माउंट आबू घूमने आए थे। माउंट आबू से कच्छ जाने के दौरान फोरलेन पर चंद्रावती कट से एक बाइक के लेन पर आने से टक्कर हो गई। जिससे परीक्षित उछलकर डिवाइडर पर लगे एंगल पर गिरा। सिर पर गम्भीर चोटे आने से परीक्षित की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक सवार मावल निवासी आशीष पुत्र दिनेश बैरवा गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाकर अग्रिम कार्रवाई की।
Source: Sirohi News