सिरोही. पिण्डवाड़ा के विकास अधिकारी हनुवीर बिश्नोई ने मनरेगा में पूरा काम, पूरा दाम योजना के तहत ग्राम पंचायत काला महादेव खेड़ा की मेनका नाडी में संचालित कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मेट अमिया देवी को आवश्यक निर्देश दिए। मनरेगा श्रमिकों को बताया कि 16 फरवरी तक योजना चलेगी। इसलिए श्रमिक अपना काम पूरा करें। उनको पूरा पैसा दिलवाने की जिम्मेदारी सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, जेईएन व एईएन की रहेगी। इस मौके पर भूला के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल उपस्थित थे।
शिक्षक संघ की बैठक
सिरोही. राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की बैठक गांधीपार्क में रविवार को सभाध्यक्ष शंकरलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश स्तर के चुनाव पर चर्चा की गई। भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले की जयंती मनाई गई। पूर्व सांसद बूटासिंह को भी श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि मंछाराम, तोलाराम, जिलाध्यक्ष देवाराम मीणा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, वागाराम, छगनलाल कुण्डला, चेतन गर्ग, जिला महामंत्री चुन्नीलाल कडेला आदि मौजूद थे।
Source: Sirohi News