कार्यवाहक सीबीईओ दीपक गहलोत ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, दिए निर्देश…

सिरोही. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के पांचवें दिन सोमवार को जेंडर संवेदनशीलता पर संभागियों को जानकारी दी गई। प्रथम सत्र में दक्ष प्रशिक्षक हेमलता रावल, सुशीला खत्री, बादाम जाट और मैना चौधरी ने शारीरिक अभ्यास करवाया।
कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक गहलोत व प्रधानाचार्य हीरा खत्री ने शिविर का निरीक्षण किया। गहलोत ने प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन व एकाग्रता से प्रशिक्षण लेने की नसीहत दी। गहलोत ने संभागियों से फीडबैक लिया एवं जरूरी निर्देश प्रदान किए। शिविर प्रभारी इंदिरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव उपस्थित थे।

रोहिड़ा विद्यालय को भामाशाह ने माइक सेट किया भेंट
रोहिड़ा. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह व सेवानिवृत्त भू-अभिलेख प्रवीणसिंह सोलंकी एवं उनके पुत्र युवराजसिंह सोलंकी की ओर से विद्यालय को माइक सेट डीजे(साउंड सिस्टम) भेंट किया। प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि स्थानीय विद्यालय में माइक सेट की आवश्यकता थी। ऐेसे में भामाशाह को प्रेरित किया और शीघ्र माइक सेट भेंट किया। इस दौरान स्टाफ ईश्वरसिंह सोलंकी, भरत कुमार पुरोहित, गोमाराम मीणा आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News