मकान में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब व टोपीदार बंदूक बरामद, युवक गिरफ्तार, मेथीपुरा में देर रात कार्रवाई

मंडार (सिरोही). पुलिस ने पादर पंचायत के मेथीपुरा गांव में गुरुवार रात एक मकान में दबिश देकर राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 11 कर्टन, बीयर के 4 कर्टन, अंग्रेजी शराब की 15 खुली बोतल तथा केन में 25 लीटर शराब बरामद की। वहां रखी एक टोपीदार बंदूक जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डीएसपी नरेन्द्रसिंह देवड़ा के निर्देशन में देर रात्रि थाना प्रभारी भंवरलाल चौधरी की अगुवाई में मेथीपुरा स्थित भरत कुमार टांक के रहवासी मकान पर दबिश दी गई। चूरू जिले के सालासर निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत भनक लगते ही भागने लगा लेकिन थाना प्रभारी, हैड कांस्टेबल मोहनलाल बिश्नोई, कांस्टेबल रणजीतसिंह चौधरी, पवनकुमार, भजनलाल, वागराम व महिला कांस्टेबल अम्बा ने उसे धर दबोचा। मकान में तलाशी लेने पर एक कमरे में बीयर और शराब बरामद की गई। मौके पर अंग्रेजी शराब की खुली बोतलें तथा केन में शराब बरामद होने से कई प्रश्न खड़े होने लगे हैं। आखिर शराब की बोतलें खोलकर आरोपी मिलावट तो नहीं कर रहा था? पुलिस मामले की बारिकी से जांच में जुट गई है।



Source: Sirohi News