SIROHI देश को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने पर जोर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

सिरोही. मन की बात के जिला संयोजक मांगूसिंह बावली ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने घरों में व सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना व देखा।
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की चर्चा से शुरुआत की और कहा कि कोरोना से व्यापारियों का नुकसान, तूफान व टिड्डी दल के हमले से किसानों का नुकसान व सीमा पर पड़ोसी देशों से तनाव आदि से लोग सोच रहे हैं कि यह खराब वर्ष कब पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन आपदाओं से हमें इस वर्ष को खराब नहीं कहना चाहिए। इस वर्ष का समय अभी बाकी है और हम चाहे तो देश को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाकर अच्छा वर्ष भी बना सकते हैं। मोदी ने चीन से तनाव पर स्पष्ट कहा कि भारत दोस्ती निभाना भी जनता है तो सही समय पर आंख उठाकर देखने वालों को उचित जवाब देना भी जनता है। उन्होंने पिछले दिनों में शहीद हुए सैनिकों को भी याद किया। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि दी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी मनीष पुरोहित, नगर महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, पूर्व मंडल प्रभारी रमजान खान, मंडल मंत्री बाबूसिंह, भाजपा पार्षद गोविंद माली, नितिन रावल, रामेश्वर कंसारा, कांतिललाल सैन आदि ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सुना।



Source: Sirohi News