सिरोही. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को शिवगंज दो तथा रेवदर में तीन नए पॉजिटिव मिले। इससे आंकड़ा बढ़कर 16 4 तक पहुंच गया है। इनमें 117 एक्टिव केस हैं। जिले में 7 मई से कोरोना मरीजों की पुष्टि होने लगी थी और आंकड़ा बढ़ते हुए 31 मई तक 159 तक पहुंच गया था। अब तक 43 जनों का सफल उपचार होने पर घर भेजा गया। जिले में अब तक कोरोना पीडि़त तीन जनों की मौत हो गई है। हालांकि इनकी मौत सैम्पल रिपोर्ट आने से पहले हो गई थी।
दत्ताणी में दो व बांट में एक संक्रमित
रेवदर. उपखण्ड क्षेत्र की दत्ताणी ग्राम पंचायत में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। मौके पर नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा, विकास अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव अम्बालाल देवासी, उप सरपंच महिपाल सिंह देवड़ा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी, पटवारी मनीष राणा, रेवदर पटवारी भंवरलाल बिश्नोई, पीईईओ अलका सिसोदिया एवं चिकित्सा टीम ने हालात का जायजा लिया। नायब तहसीलदार के अनुसार बड़ा पिपलिया में 22 मई को अहमदाबाद से निजी वाहन में परिवार के सात सदस्य आए थे। चिकित्सा विभाग ने 7 जनों का दो दिन पूर्व ही सैम्पल लिया था। इनमें से 18 वर्ष की युवती पॉजिटिव पाई गई है। उधर, दत्ताणी के पालड़ी गांव में 22 मई को अन्य परिवार के 6 सदस्य टेम्पो से गांव आए थे। दो दिन पूर्व चिकित्सा विभाग ने सभी का सैम्पल लिया था। उनमें से सोमवार को 30 वर्ष का युवक पॉजिटिव पाया गया। प्रशासन ने इलाके को जीरो मोबिलिटी घोषित कर सीज कर दिया है। पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया।
Source: Sirohi News