सिरोही नगर परिषद की कार्रवाई : मास्क नहीं पहने पर 26 जनों से वसूला जुर्माना

सिरोही. नगर परिषद की ओर से मंगलवार को अभियान चलाकर शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
एसआई अनिरुद्धसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर में टीम बनाकर लोगों को नियमित मास्क पहनने की अपील की। अभियान के प्रथम दिन 26 जनों से 2600 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कांस्टेबल सुरेश कुमार बिश्नोई, मुख्तियार खान, गणपत आदि मौजूद थे।

रेवदर. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी पदमसिंह भाटी, हैड कांस्टेबल घेवरचंद, ताराराम माली ने 16 चालान काटे और नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

क्वारेंटाइन केन्द्र के 42 लोगों की स्क्रीनिंग
जीरावल. जैन मंदिर के क्वारेंटाइन केन्द्र में मंगलवार को डॉ. सदीप कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 42 लोगों की स्क्रीनिंग की। केन्द्र प्रभारी दिलीप सिंह बारड़ ने बताया कि इस अवसर पर नायब तहसीलदार मंगलाराम, पटवारी शंकरलाल, प्रभारी भूराराम गर्ग, लीलाधर, पुलिस प्रहरी हरजीराम, सहायक भंवर घांची, भंवरलाल, छगनलाल घांची मौजूद थे। 42 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद कर छोड़ा गया।



Source: Sirohi News