जावाल. ओड़ा में सोमवार देर रात बरलूट पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी मनीष सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जावाल चौकी प्रभारी सपाराम राणा ओड़ा के वागरी मोहल्ले में पहुंचे जहां दिनेश पुत्र हिन्दूराम वागरी घर में साथियों के साथ अवैध भट्टियों में हथकढ़ शराब बना रहे थे। इस पर तेजाराम पुत्र कानाराम वागरी व अशोक कुमार पुत्र लालाराम वागरी को गिरफ्तार कर 275 लीटर शराब बरामद कर मौके से उपकरणों को जब्त किया। इस दौरान पुलिस कर्मी नारायणलाल, भीखाराम, ईश्वरलाल व नरपतसिह मौजूद थे।
पुलिस देख तीन भागे
सूचना पर पुलिस पहुंची तो जीप की रोशनी देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए दिनेश कुमार पुत्र हिन्दूराम वागरी, झीणाराम पुत्र जीवाराम वागरी एवं भंवरलाल पुत्र झीणाराम वागरी मौके से फरार हो गए। यहां लम्बे समय से शराब बनाने का काम चल रहा था।
Source: Sirohi News