लॉकडाउन का पालन करने के दिए निर्देश, गांवों में किया स्प्रे
सिरोही. वराल गांव में ग्राम पंचायत डोडुआ सरपंच गिरजा कंवर के सान्निध्य में सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे किया गया। टीम में शिवगंज को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा, डोडुआ के ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल, ग्राम सहायक अजयपाल सिंह थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ के व्याख्याता हुनरसिंह देवड़ा, शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ ने आइसोलेशन में रखे व्यक्तियों को लॉक डाउन का पालन करने के निर्देश दिए। वराल के वार्ड पंच अरविंद सिंह चारण, सरूपाराम राम माली, हिम्मत सिंह, एएनएम रेखा चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू माली, वार्ड पंच गौरी देवी, नेताराम देवासी, दानाराम मेघवाल, रामाराम ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत निरीक्षण कमेटी ने होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
शिवगंज तहसील के कैलाश नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। केपीएल क्रिकेट बोर्ड खारल परगना मेघवाल समाज के अध्यक्ष सतीश मेघवाल, कैलाश रावल, कालूसिंह देवड़ा, जीतू भाई रावल, ललित रावल आदि मौजूद थे।
अनादरा. डाक ग्राम पंचायत की सरपंच राधादेवी ने धानेरा, भवानगढ़ गांवों में स्प्रे करवाया।
Source: Sirohi News