मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने लिया जायजा, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश

पिण्डवाड़ा. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। पुरोहित ने बताया कि अजारी, घरट, मोरस, वरली, मालप, ठंडीबेरी और आमली ग्राम पंचायत के अधीन गांवों का जायजा लिया। राशन वितरण, आइसोलेशन वार्ड व अन्य गतिविधियों की जायजा लेकर जिम्मेदारों को निर्देश दिए। अनावश्यक घूम रहे बाइक चालकों के वाहन सीज करवाए। बाद में समझाइश कर वाहन लौटा दिए। ग्राम निगरानी कमेटी की ओर से भी नजर रखी जा रही है।

प्रवासियों की जानकारी ली
पिण्डवाड़ा. (ग्रामीण). यहां शुक्रवार को थाना प्रभारी सुमेरसिंह इंदा ने अजारी गांव में आए प्रवासियों की जानकारी ली। उनको बाहर नहीं आने की सख्त हिदायत दी। ग्रामीणों से लॉक डाउन, धारा 144 व सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की। अजारी सरपंच लीला देवी, उपसरपंच मनीष कुमार, बीट प्रभारी खीमसिंह आदि मौजूद थे।

सिलिकोसिस पीडि़त व आश्रितों को संबल
सरूपगंज. धनारी गोलिया के सिलिकोसिस पीडि़त ताराराम, खुमाराम, गणेशराम, अमराराम, भेराराम एवं राजेन्द्र मेघवाल के घर पर शुक्रवार को सिरोही जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद कुरैशी ने आक्सीजन के दस सिलैंडर दिए तथा राशन सामग्री भी देने का आश्वासन दिया। इस दौरान नीबाराम गरासिया, पिंकी मेघवाल, दुर्गेश, सिराज मेमन व मोटाराम मेघवाल मौजूद थे।



Source: Sirohi News