सिरोही. जालोर सीमा पर शनिवार देर रात उम्मेदगढ़ व चांदणा के बीच एक खाई में जीप पलट गई जिससे चार जने घायल हो गए। चारों को जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
नारादरा सरपंच वेलाराम मेघवाल ने बताया कि जालोर के मायलावास से एक जीप लोटीवाड़ा गांव की तरफ आ रही थी। इसमें छह सवारी थीं। चांदणा के पास चालक का संतुलन बिगडऩे से कार खाई में गिर गई। दो पुरुष व दो महिला घायल हो गए। राहगीरों ने नारादरा सरपंच वेलाराम को फोन किया। सरपंच खुद की कार में घायलों को बिठाकर जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाए। वहां चिकित्सकों ने उपचार किया। इस दौरान गोपालभाई, उत्तम, छगनभाई, रगाराम आदि मौजूद थे।
अब तक 17 हजार प्रवासी पहुंचे जिले में
सिरोही. जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से जिले में प्रवेश के लिए कई स्थानों पर नाके स्थापित किए गए थे।ऐसे प्रवासियों को इन्हीं नाकों से जांच के बाद जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। जिले में अब तक 17 हजार 600 लोगों ने प्रवेश किया जो सिरोही, जालोर, पाली समेत अन्य राज्यों केहैं।
Source: Sirohi News